१. सभी विधार्थियो को स्कूल यूनिफार्म में आना अनिवार्य है |
२. सभी विधार्थियो को यह सूचित किया जाता है की स्कूल परिसर में किसी प्रकार का गुटका, पान, तम्बाकू, सुपारी एवं मोबाइल वर्जित है, पकडे जाने पर उचित कार्यवाही की जाएगी |
३. बिना आवेदन दिए अनुपस्थित रहने पर पांच रुपये के हिसाब से फाइन लगेगा |
४. विधालय शुल्क चार किश्तों में जमा करना अनिवार्य है |
५. पहली क़िस्त प्रवेश के समय, द्वितीय क़िस्त तिमाही परीक्षा के समय, तीसरी क़िस्त अर्धवार्षिक परीक्षा के समय और चौथी क़िस्त वार्षिक परीक्षा के पहले जमा करना अनिवार्य है |
६. समय पर फ़ीस न भरने पर परीक्षा से वंचित रहने की जिम्मेदारी आपकी स्वयं रहेगी |